शाहरुख खान ने अभी हाल में Social Media पे बयान दिया है. और दद्दू खान का कहना है कि सोशल मीडिया पे नकारात्मक यानी negativity

Images: Instagram

भरी पड़ी है लेकिन जब तक, उनके तरह के पॉजिटिव विचारों वाले लोग इस दुनिया में हैं,, सब कुछ ठीक होगा." मतलब दद्दू का  

ये मानना है कि, उनकी फ़िल्में और उनका जीवन सकारात्मक उर्जा से भरा हुआ रहता है. बिलकुल ठीक है, अब चाहे वो 

बाज़ीगर का खुनी हीरो हो या फिर फिल्म डर का पागल प्रेमी, आप दद्दू के तमाम फिल्मों में बाज़ीगर से लेकर डॉन तक  

पाजिटिविटी का समंदर ही तो पाते हैं. कैसे एक अपराधी जुर्म करता है, कैसे सारी दुनिया की पुलिस उसे ढूंढ रही होती है और कैसे दूसरों 

की बीवी और गर्लफ्रेंड को अपना बनाना चाहिए, ये सब पाजिटिविटी ही तो है. है न दद्दू? देखो दद्दू, सीधी सी बात है कि तुम्हारी  

तशरीफ़ फटी पड़ी है पठान के दुर्दशा के बारे में सोच- सोच के. और अब तुम एक ही काम कर रहे हो जिसे साफ़ और सीधे लफ़्ज़ों में 

भीख माँगना कहते हैं. अब तुम दर्शकों से अपनी फिल्म देखने की भीख माँग रहे हो. चलो कोई नहीं, मिल जाए तो बेहतर है, और जो न मिले तो बताना सोशल मीडिया पे.