शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़े इस शर्मनाक वाकये का पता बहुत कम लोगों को है. हालांकि किंग खान ने खुद इस हादसे का

Images: Instagram

ज़िक्र एक मीडिया पोर्टल में लिखकर किया था. आप सब जानते हैं कि शाहरुख खान कितने बड़े फिटनेस फ्रिक हैं.

फिटनेस के चक्कर में एक बार उनके गर्दन में ऐसा भयंकर दर्द हुआ था जो किसी भी डॉक्टर के इलाज से ठीक नहीं हो रहा था. 

डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी, लेकिन लोगों ने उन्हें इतना डराया कि उन्होंने सर्जरी न करवा के एक्यूप्रेशर के पिन थेरेपी

करवाने का निर्णय लिया. शाहरुख बताते हैं कि जब इस सिलसिले में वो एक जाने माने एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ से मिलें

उस विशेषज्ञ की दिलचस्पी उनके कपड़े उतारने में ज्यादा थी, क्योंकि वो हर एक बात के बाद उन्हें कपड़े उतारने कहते.

फिर शाहरुख खान ने अपने कपड़े उतारे और लेट गए. और उसके बाद हुआ उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते. एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ ने गलती से

पिन को शाहरुख के प्राइवेट पार्ट में चुभो दिया. शाहरुख कहते हैं कि इससे बड़ा अपमानजनक पल उनकी जिंदगी में कभी नहीं हुआ था.

उसके बाद शाहरुख वहाँ से उठकर चल दिए. इस थेरेपी से उनका गर्दन का दर्द तो कम नहीं हुआ लेकिन कहीं और दर्द जरूर शुरू हो गया था