भाई अपने किंग खान को रोता देखके मैं बुरी तरह से टूट गया हूँ. यूँ तो ये कहानी पूरी फ़िल्मी है, लेकिन पसंद आये तो शेयर ज़रूर करें. अपने शाहरूख भाई 

Images:Instagram

अपने मन्नत में बैठकर 'जल-सा' कुछ पीते-पीते बुरी तरह रो पड़ें. मैंने पूछा तो बोले "मेरी पठान आ रही है" मैंने टोका और बोला 

"भाई, पठान है, तो आ रहा होगा न?" भाई बिदक गएँ "फालतू मज़ाक मत करो मेरे साथ, मैं कोई करण जोहर नहीं हूँ."

फिर बोले," इतनी बायकाट हो रही हैं फ़िल्में, एक भी टिक नहीं पा रही दो दिन भी थिएटर में, मेरा क्या होगा?"

मैंने कहा "अरे भाई आप किंग खान हो" तो सुबकते हुए बोले " उस छोटे खान की LSC का हश्र देखा? वो भी तो खान है." मैंने कहा मगर भाई 

"आप देखो तो, सलमान खान की पिक्चर बायकाट नहीं हुई" ये सुनके वो भड़क गए और बोले " वो डेढ़ शाना है, कोई पिक्चर इसी डर से साइन ही नहीं की उसने"

फिर अपने आंसू पोछे और कहा "मैंने सोच लिया है, अगर मेरी फिल्म का भी बायकाट होता है तो मैं दिल्ली वापस चला जाऊँगा"

इतना सुनके मैं भरे मन से उठने लगा तो पूछे "कहाँ जा रहा है तू?" मैंने सर झुकाके अपने आंसू पोछे, और कहा  "दिल्ली के लिए आपके फ्लाइट के टिकट बुक करने"