शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के रिलीज़ होने से पहले एक बड़ा बयाँ दिया है और ये बयान मायने इसलिए रखता है क्यूंकि 

Images: Instagram

दद्दू खान को भी अब असलियत का अंदाज़ा हो चूका है. फिल्म पठान में दीपिका के भद्दे डांस को बदला गया है, फिल्म में संवादों को 

और यहाँ तक कि, Institutions के नामों को भी बदलना पड़ा है, सेंसर बोर्ड ने पठान में इतनी तब्दीलियाँ करवाई कि, दद्दू रो पड़े थे.

और अब शाहरुख़ दद्दू का नया बयान आया है कि, 'पठान' पूरी तरह से भारत को अपनी मां के रूप में देखता है.' दद्दू जी आपका किरदार 

इस फिल्म में एक सीक्रेट सर्विस एजेंट का है न? तो फिर जहाँ हर हिंदुस्तानी अपने देश भारत को अपनी माँ की तरह देखता है, वहाँ 

अगर एक सीक्रेट सर्विस एजेंट भी यही करता है तो क्या ये बहोत बड़ा अहसान किया पठान ने????  अले-अले वाह-वाह!!!!  

पूरा देश अहसानमंद हो गया पठान का, जो इस देश का नागरिक होके भारत को अपनी माँ के रूप में देखता है. क्यूंकि बाकी सारे देशवासी तो 

किसी और देश को अपनी माँ की तरह पूजता है जैसा कि आप अपनी पर्सनल लाइफ में करते हो. है न दद्दू ? अरे कुछ तो सोच लिया करो बोलने से पहले !