शाहरुख खान ने अभी हाल में बॉलीवुड की लगातार गिरावट पे बात करते हुए कहा कि वो पिछले 32 सालों से

Images: Instagram

ऐसी चीज़ें देख रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि, पब्लिक फिर से सिनेमा देखने थिएटर में ज़रूर वापस आएगी. 

अब, अपनी आने वाली फिल्म पठान के निहायत घटिया ट्रेलर और उसी वाहियात फिल्म के एक वाहियात गाने के रिलीज़ होने के बाद

 शाहरुख़ दद्दू का डर पूरी तरह से बाहर आ गया है. तभी तो वो ये भूल गए कि, पब्लिक तो थिएटर में जा ही रही है फ़िल्में देखने

अब कश्मीर फाइल्स, कान्तारा, दृश्यम 2, freddy, बिना पब्लिक के थिएटर में गए ही तो सुपर हिट हुई नहीं है.  तो दद्दू मसला ये है कि 

आप पब्लिक को क्या पड़ोस रहे हो? कचरा या अच्छा कंटेंट? और दद्दू यकीन करो आप जितना भी फेक PR करवा लो, आपके पठान का हश्र

आपकी पिछली फिल्म जैसा ही होगा "Zero" और चाहे आप माथा कहीं भी टेक लो, जो होना है, वो तो हो के रहेगा दद्दू. 

 दीपिका आंटी के भद्द्दे डांस भी आपकी फिल्म के लिए दर्शक न जुटा पायेंगे. अब तो दद्दू आपको फिर से पैसे खरचने होंगे, फेक रिव्यु देने के भी.