क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने एक वक्त पे अपनी ही फ़िल्म की पिक्चर के टिकट काउंटर पर बैठे ऑडियंस को बेचे थे

image:instagram

जी हाँ, ये बात पूरी तरह से सच है और इस काम के लिए शाहरुख खान को पैसे भी मिले थे. 1994 में शाहरुख खान की एक मूवी आई हुई थी...

image:instagram

जिसका नाम था "कभी हाँ कभी ना" इस फ़िल्म में शाहरुख के साथ दीपक तिजोरी और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी काम किया था और ये...

image:instagram

 पिक्चर सुपर डुपर हिट हुई थी और दर्शकों ने इस पिक्चर को बहुत पसंद किया था. इस फ़िल्म के हीरो के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे

image:instagram

फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स आमिर खान को इस फ़िल्म के लिए लेना चाहते थे. आमिर खान के मना कर देने के बाद ये रोल शाहरुख खान के पास चला गया

image:instagram

जब ये पिक्चर रिलीज हुई तो शाहरुख खान ने ओपनिंग डे पे मुंबई के एक सिनेमा थिएटर में टिकट बेचने वाले काउंटर पर खुद बैठ कर ...

image:instagram

टिकट बेचे थे और उन टिकट्स पे ऑटोग्राफ  भी दिया था. और ऐसा करके उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था

image:instagram

अगर ये पिक्चर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। बहुत ही बेहतरीन मूवी है ये

image:instagram