सबसे पहली बात आपको यह अच्छी तरह से समझनी चाहिए कि Intraday Trading करके पैसे कमाना अगर नामुमकिन नहीं तो भी मुश्किल बहोत है
लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करके ही पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल
रखना पड़ेगा, और इनका अपनी ट्रेडिंग में इस्तेमाल करें, सफलता ज़रूर मिलेगी. तो चलिते देखते हैं सफलता के नियम.
अपने सिस्टम में Sell या Buy का ऑर्डर लगाने से पहले अपने स्टॉपलॉस जरूर लगाएं. बिना Stoploss के ट्रेडिंग करने से बेहतर है कि आप ट्रेडिंग न करें
एक बार सिस्टम में Stoploss डाल देने के बाद उससे कोई छेड़छाड़ न करें यानी उसे ऊपर नीचे ना करे, जिस सौदे में भी
आपका Stoploss हिट होता है उस दिन के लिए उस सौदे में फिर काम ना करे. मार्केट और सौदे से जिद न करें. फायदे में रहेंगे.
अपने प्रॉफिट को बुक करते रहें, याद रखें कि प्रॉफिट छोटा भी हो तो भी हो मुनाफा ही होता है. बड़ा प्रॉफिट लेने के चक्कर में ज्यादातर Loss ही होता है.
लोभ से बचें, अगर आपका सोचा हुआ मुनाफा या नुक्सान किसी ट्रेड में पूरा हो गया है तो उस ट्रेड को बंद कर दें.
किसी ट्रेड को बंद करने के बाद दुबारा उस दिन उसमे काम न करें, ये बहोत इम्पोर्टेन्ट है इसे गाँठ बाँध लें
अपनी पूरी पूंजी का 60% ही ट्रेडिंग में इस्तेमाल करें, अगर आपका Stoploss दो ट्रेड में hit हो जाए टी उस दिन के लिए और ट्रेडिंग न करें.
fulltoshayari.in
बिना रिसर्च किये किसी सौदे में हाथ न डाले, अपने ब्रोकर के टिप्स से बचें और मार्केट मूवमेंट्स पे नज़र रखें.
बिना CIBIL Score के लोन के लिए लिंक देखें
Read