भाई अपने Shubman Gill क्रिकेट में जैसा भी परफॉर्म करे, लव लाइफ में ये दमदार परफॉरमेंस हमेशा देते आये हैं
Images:Instagram
सारा तेंदुलकर के साथ उनका रोमांस काफी चर्चा में रहा था और अब फिर से वो "Sara" ले चुके हैं, मतलब एक बार फिर वो जिस
कन्या के प्यार में हैं, वो हैं "Sara Ali." दोनों को एक दुसरे के साथ कई बार देखा गया है. भाई ने ये अच्छा किया है. क्रिकेट में अगर कुछ न हो सका
अरे फिल्म नहीं तो कोई वेब सीरीज तो मिल ही जायेगी 'सारा' की मदद से ! वो भी न हुआ तो भाई कोच बन जायेगा !