SIP जहाँ आपको छोटी से छोटी राशि को भी निवेश करने की सुविधा देता है, वही इसके अच्छे से उपयोग करने पे आपको ऐसी 

हैरतंगेज रिटर्न भी दे सकता है कि, आपकी आँखें चुंधिया जा सकती हैं. आइये जानते हैं कि, कैसे एक छोटे से ट्रिक से आप SIP के 

माध्यम से अपने पैसों को डबल कर सकते हैं. आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना है और आपको तक़रीबन डबल पैसा मिलेगा 

मान लीजिये कि आप 5 हज़ार रूपये का SIP 20 साल के लिए करते हैं. अब आपको इसी SIP में हर साल सिर्फ 10% का टॉप अप  

करते जाना है. 20 साल के लिए बिना किसी Top up के SIP करने पे जहाँ आपको 12 लाख के निवेश पे 49.95 लाख रूपये मिलेंगे 

वहीँ, इसी SIP को सिर्फ 10% Top Up करने से आपको, आपके कुल निवेश पर जो रिटर्न मिलेगा, उसकी आप कल्पना भी नहीं 

भी नहीं कर सकते. आपको Top Up  करने पर कुल 93.55 लाख रूपये मिलेंगे 20 साल के बाद. जी हाँ जनाब 93.55 लाख रूपये 

तो क्या खाय्याल है आपका? स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करें. और Mother's Day की शुभकामनाएं ज़रूर कुबूल करें मेरी तरफ से 

अगर आपका CIBIL Score  कम है तो आप लिन्क देख सकते हैं, लोन के लिए