सोनू सूद न सिर्फ अपनी बेहतरीन अभिनय बल्कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. कोरोना काल में जिस तरह उन्होंने लोगों की सेवा की...

image:instagram@sonu_sood

लोगों को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाया और उनका खयाल रखा, उसकी मिसाल नहीं मिलती. जहाँ उनके सामाजिक कार्यों से बहोत सारे लोगों को लाभ मिला...

वहीँ थोड़ा लाभ सोनू सूद को भी मिला. वो विज्ञापनों में ज्यादा नजर आने लगे, फिल्मों में ज्यादा काम मिलने लगा मगर सबसे बड़ा फायदा...

image:instagram@sonu_sood

उन्हें तब हुआ जब वो अचानक शक्तिमान बन गए. मशहूर टीवी शो Roadies में सोनू सूद को ऐंकर बनाया गया है....

9 फरवरी को शक्तिमान (सोनू सूद) जब Roadies की शूटिंग के लिए मोगा, पंजाब जा रहे थे, उस वक्त संयोग जैसे इनके लिए ही रास्ते में खड़ा था...

image:instagram@sonu_sood

सोनू सूद के रास्ते में ही नेशनल हाईवे पे एक्सीडेंट हुआ था चारों तरफ गाड़ियां और लोग खड़े थे, मगर किसी ने कुछ नहीं किया, जैसे वो शक्तिमान का इंतज़ार कर रहे थे....

हमारे शक्तिमान जैसे ही वहाँ पहुंचे सबसे पहले वह भाग के उस गाड़ी से एक लड़के को अपनी बाँहों में उठाकर सीधे अस्पताल ले गए. इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और....

उस वीडियो को उसी वक्त Sood Charity Foundation के हैंडल से ट्वीट किया गया ताकि पूरी दुनिया को पता चल सके कि शक्तिमान ने नया क्या किया...

क्या वाकई वो ऐक्सिडेंट सच था? और अगर वो सच था तो उसके चारों तरफ खड़े लोग कुछ नहीं कर के क्या सिर्फ शक्तिमान का इंतजार कर रहे थे?

image:instagram@sonu_sood