Standard Chartered से 50 लाख तक का Personal Loan ले सक्कते हैं आप. ये बैंक भले ही बड़े शहरों में दिखता हो, मगर लोन आप कहीं 

से भी ले सकते हैं. इस लोन की कुछ बातें बेहद अच्छी लगी मुझे. अगर आप 15 लाख रूपये तक का लोन लेना चाहें तो फिर इसकी शर्तें पूरी करने  

पे आपको Instant Loan मिल जाता है. वहीँ अगर आप शर्तें तो पूरी करते हैं, मगर आपको 15 लाख रूपये से ऊपर की राशि चाहिए तो  

इसमें 72 से 96 घंटे में लोन की राशि आपको मिल जाती है. आपकी मंथली सैलरी 22 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए और आप

किसी भी शहर में रहते हों, आप इस लोन को ऑनलाइन ले सकते हैं. कम से कम 1 लाख और अधिकतम 50 लाख रूपये का लोन 

लिया जासकता है. इसके इंटरेस्ट रेट 11.49% से शुरू होते हैं, जो बाकी प्राइवेट बैंक्स से थोड़े ज्यादा तो हैं, मगर ये आपको उन बैंक्स से मांगे जाने वाली 

सैलरी से कम सैलरी पे लोन दे रहे हैं. इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटर की भी ज़रुरत नहीं है. लोन वापस 5 साल में चुकाना पड़ेगा और हाँ 

आपकी उम्र, 22 से 58 साल के बीच होनी चाहिए. आप विडियो KYC करके फटाक से ये लोन ले सकते हैं. तो, ले लीजिये फिर,  जितना लेना हो.