State Bank Of India से Personal Loan बिना salary प्रूफ के कैसे ले सकते हैं? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब
चाहिए तो ये स्टोरी है आपके लिए. लेकिन एक बात समझ लें कि बिना salary प्रूफ के भी ये लोन आप ले तो सकते हैं, लेकिन
इस पर्सनल लोन को लेने की शर्तों को तो आपको पूरा करना ही होगा. जैसे आपकी मासिक तनख्वाह १५ हज़ार रूपये से
कम नहीं होनी चाहिए. आपको अपने वर्तमान नौकरी में कम से कम एक साल से बने रहना चाहिए, अगर ये सरकारी नौकरी है
अगर आपकी नौकरी प्राइवेट है तो फिर आपको अपने वर्तमान नौकरी में 2 साल से बने रहने का अनुभव होना होगा. साथ ही
आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए. अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं तो फिर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के
वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई न करके YONO से लोन एप्लीकेशन दें. आपको कोई salary प्रूफ देने की
Loan
ज़रुरत नहीं होगी. बिना salary प्रूफ के ही आपको आपका पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में मिल जाएगा. याद रखें, वेबसाइट से न अप्लाई न करें.
Read