और कर लो बात! अब तो अन्ना यानि अपने सुनील शेट्टी ने भी सच बोल ही दिया. और उनके इस सच से बहोतों की तशरीफ़ जली होंगी
सुनील शेट्टी ने खुल के कहा कि, 'आज की पब्लिक कूड़ा-कड़कट यानी कचरा देखने के लिए पैसे नहीं देने वालों में से है. और जब तक हम
अच्छी फ़िल्में नहीं बनायेंगे तब तक बॉलीवुड की हर फिल्म का हश्र ऐसा ही होगा" उनका इशारा साफ़ साफ़ boycott ट्रेंड की तरफ था
अब यही बात कोई और कहे तो वो negativity कहलाएगी. लेकिन अब जब खुद फिल्म इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करने वाले ने पहली बार
इतनी तल्खी से कडवे सच को बयान किय्या है तो जाहिर है कि, बॉलीवुड के तमाम लोगों बहोत ज़ोर की मिर्ची भी लगी होगी.
और ठीक ही तो कहा है अन्ना ने, कौन अपने मेहनत के पैसे खर्च करके कचरा देखने जाएगा भला ? बस अगर इसी तरह फिल्म इंडस्ट्री के बाकी
लोग भी, इस सच्चाई को दिल से मान लें तो शायद फिर से हमें अच्छी फ़िल्में भी लगातार देखने को मिल सकती है. ऐसे अन्ना के उस बयान पे
अभी तक बॉलीवुड के किसी का कोई बयान नहीं आया है. जाहिर है, अब अन्ना से टक्कर कौन ले? और ओ भी तब, जब आप गलत और अन्ना ठीक हों!