सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार की और इसमें कुछ भी गलत नहीं. आखिर मदद उनसे ही मांगी जाती है जो कर सके 

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई की यात्रा पे हैं जहाँ वो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलके उन्हें उत्तरप्रदेश में शूटिंग करने को 

प्रोत्साहित कर रहें हैं. ऐसी ही एक मीटिंग में स्टार सुनील शेट्टी ने योगी जी से मदद की गुहार की. और उन्होंने ये मदद अपने लिए नहीं बल्कि  

पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए मांगी. सुनील शेट्टी ने योगी जी से फिल्मों के हो रहे boycott को ख़तम करने के लिए उनसे मदद मांगी और 

बॉलीवुड में जहाँ ऐसे भी मुर्ख लोग हैं जो अपने झूठे गुमान में फिल्मों के boycott होने से कोई फर्क न पड़ने की बात करते हैं तो वहीँ   

इस boycott से होने वाले नुक्सान को देखते और समझते हुए सुनील शेट्टी जैसे समझदार लोग आगे आकर इसके लिए कुछ करने की सोच 

रहे हैं. अब कोई ये बात उस करण जोहर और अनुराग कश्यप तक भी पहुंचा दे भाई. शेयर करें स्टोरी शायद ऐसे ही पहुँच जाए. 

ये झूठी ज़िन्दगी जी रहे फ़िल्मी लोग उस सच से ही दूर हो जाते हैं जहाँ से ये आते हैं और जिनके लिए ये फ़िल्में बनाके अपनी रोजी चलाते हैं