आखिर वही हुआ, जिसका डर था. अपनी सुष्मिता सेन फिर से अपनी ज़िन्दगी में अकेली हो गयीं. ये शायद तीसवीं बार हुआ
Images:Instagram
भेंट चढ़ गया है. सुष्मिता ने अपनी एक करीबी को बताया कि, "देख बहन, तू तो जानती है कि मुझे छोटा पसंद आता है...लड़का"
और ये तो था मुझसे 12 साल बड़ा और हो चुका है कड़का...सो इसके साथ मैं न रह पाती. अब जब तक कोई 25-३० साल का
तय कर लिया है कि, चाहे कुछ भी हो जाए अब वो 'शुगर डैडी' नहीं ढूंढेंगी और इसके बजाय वो 'शुगर मम्मी' ही बनती रहेंगी. स्टोरी शेयर करके सबको बताएं.