जानी-मानी और आज भी दिलकश, एक्ट्रेस Tabu आज 52 साल की हो गयीं. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं !!!

Images: Instagram

महज़ 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत करने वाली तब्बू ने आज तक शादी नहीं की. उनकी ज़िन्दगी में प्यार का 

समंदर आया तो ज़रूर, लेकिन लहरों के साथ वो बह न सकीं. और इसके लिए वो किसी को कुसूरवार भी नहीं ठहरा सकती हैं. ये उनकी 

अपनी चॉइस थी. एक शादीशुदा हीरो, जिसकी अपनी पूरी फैमिली थी, उनसे 15 साल तक प्यार करती रहीं तब्बू इस भरोसे पे कि, एक दिन वो हीरो 

अपनी फैमिली को तोड़ और छोड़ के तब्बू से शादी कर लेगा. ये हीरो थे साउथ के सुपरस्टार "नागार्जुन." मुंबई की फिल्मों की सफल हीरोइन 

होने के बावजूद तब्बू ने हैदराबाद में एक घर लिया था, नागार्जुन के साथ ज़्यादा वक़्त बिताने के लिए. नागार्जुन, ने भी वक़्त तो पूरा बिताया 

तब्बू के साथ, लेकिन अपना घर तोड़ने को वो तैयार नहीं थे. और ये बात तब्बू १५ साल गवां के समझी. उम्र की इस दहलीज़ पे 

आज तब्बू अगर बिलकुल अकेली हैं, तो इसके जिम्मेदार नागार्जुन कम और खुद तब्बू ज़्यादा हैं. दूसरों की खुशियाँ लूटके आप अपना घर नहीं बसा सकते