अगर आप 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो टाटा कैपिटल से ये लोन आसान शर्तों के साथ ले सकते हैं. 

और सबसे अच्छी बात ये है कि, ये लोन न सिर्फ नौकरी करने वाले बल्कि self employed लोग भी ले सकते हैं. तो सबसे पहले 

Tata Capital के Personal Loan लेने की शर्तों को जान लेते हैं. आपकी उम्र २२ से ५८ साल के बीच होनी चाहिए. और आपकी मासिक आय 

15 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए. आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए लेकिन 750 से कम होने पर भी यहाँ से 

थोडा ज्यादा ब्याज पे आपको पर्सनल लोन मिल सकता है. आपको नौकरी या वर्तमान काम में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में पिछले एक साल से बने रहने का सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा. अपने बैंक अकाउंट के 

पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट self employed होने पे जमा करना पड़ेगा. ब्याज दर 10.50% से शुरू होकर 24% तक लगता है.

आप टाटा कैपिटल के मोबाइल एप्प यस फिर उनके ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. स्टोरी शेयर करना न भूलें.