2021-22 का वित्त वर्ष ख़त्म होने ही वाला है. बचे हुए इन दो चार दिनों में बहोत सारे लोग बहोत सारी गलतियाँ फिर से करेंगे टैक्स बचाते हुए
जो काम हमें साल भर में कर लेना था, उसके लिए हमें यही आखरी दिन मिलते हैं, और फिर सब गलत ही होता है. आइये देखें वो गलतियाँ.
आपके हर आय पर टैक्स अलग-अलग कैलकुलेट होता है, अगर आपने उसका हिसाब पहले करके न रखा हो, तो आपको टैक्सेबल आय का पता नहीं रहता.
टैक्स बचाने के लिए टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में कितने पैसे लगाने हैं, इसका कैलकुलेशन पहले से न करने पर आप ज्यादा निवेश कर बैठते हैं.
वक़्त न रहने की वजह से आप दुसरे निवेशों की तुलना नहीं कर पाते और एक ही एसेट में निवेश करके अच्छा नहीं करते.
टैक्स बचाने के लिए आप शॉर्ट टर्म टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करने की सबसे बड़ी गलती करते हैं, और इसका नुक्सान भी उठाते हैं.
टैक्स बचाने के लिए आप कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं और प्लान पे बिलकुल ध्यान नहीं देते. ये एक गलत या बेकार पॉलिसी भी हो सकती है.
अगर आप अपने टैक्स प्लानिंग के लिए साल के बाकी महीनों में थोडा-थोडा भी वक़्त देंगे तो ये March का महीना आपको सुकून भरा ही लगेगा.