गेंहू के साथ घुन कैसे पिसता है, अपने टाइगर श्रोफ से पूछ के देखो भाई. कलेजा फट जायेगा आपका, उनके दर्द को जानके 

Images:Twitter

ऐसे तो भाई की सारी फिल्मों में उनकी वही एक जैसी एक्टिंग, एक जैसे अंदाज़, वही स्टंट्स और वही गुलाबी होंठ के सिवा 

कुछ भी नया नहीं दिखता है. लेकिन इसके बावजूद टाइगर श्रॉफ ने अपनी पिछली फिल्म के लिए 45 करोड़ रूपये लिए थे 

मगर अब ये सब ख़तम हो गया है भाई के लिए. बायकाट के ट्रेंड के साथ हर बॉलीवुड फिल्म के फ्लॉप शो के साथ बॉलीवुड का

पैसा भी अब दम तोड़ता दिख रहा है. और ऐसे में टाइगर श्रॉफ के किसी भी फिल्म को बायकाट का प्रकोप नहीं झेलने के बावजूद 

उन्हें अपनी फीस 50% कम करने को कहा गया है. Producers ने टाइगर को अब से 15-17 करोड़ फीस लेने को कहा है.

टाइगर श्रोफ को भी हकीकत जा अंदाज़ा है, सो वो भी इस बात को मान चुके हैं. अब पता नहीं भाई को कितने साल तक 

इंतज़ार करना पड़ेगा वापस ४५ करोड़ लेने के लिए. "टेंशन नहीं लेने का बीड़ू " सब ठीक हो जाएगा बस, अच्छी फिल्मे करना शुरू कर दो !