Mutual Funds के विज्ञापनों में आपने एक बात ज़रूर गौर की होगी और वो ये कि, अगर उस फण्ड की रेटिंग 3 स्टार है क्रिसिल की
तरफ से, तो वो इस बात को अपने विज्ञापनों में बताना नहीं भूलते. आम धारणा इन विज्ञापनों को देखने के बाद यही बनती है कि
क्यूंकि क्रिसिल की तरफ से इस म्यूच्यूअल फण्ड को 3 स्टार की रेटिंग मिली ही तो जाहिर है कि, इसमें निवेश करना
ज़्यादा समझदारी की बात होगी क्यूंकि, ये ज़्यादा मुनाफा कमा के देगा. मगर ऐसी बात नहीं होती. कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड अपने
पिछले परफॉरमेंस की वज़ह से रेटिंग अर्जित करता है. और उस फण्ड का पिछला परफॉरमेंस उसके आने वाले समय में भी
अच्छे परफॉरमेंस की कोई गारंटी नहीं होता. एक नया फण्ड जिसका फण्ड मेनेजर कुशल और काबिल हो, भी एक
अच्छा मुनाफा कमा के दे सकता है. इसलिए इस धारणा में बिलकुल न रहें के, सिर्फ टॉप रेटेड म्यूच्यूअल फंड्स और र्क्रिसिल से 3 स्टार रेटिंग
fulltoshayari.in
वाले MFs ही ज्यादा मुनाफा कमा के दे सकते हैं. और निवेश से पहले फण्ड के मेनेजर का इतिहास देख के भी अंदाजा लगा सकते हैं आप
Get It