विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर में फिर से गूंजने वाली है नयी किलकारी ? अब लगता तो कुछ ऐसा ही है. सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल होते एक फोटो में अनुष्का का बेबी बंप
साफ़ साफ़ देखा जा सकता है. और इस फोटो में विरत और अनुष्का दोनों, काफी खुश भी दिख रहें हैं. जाहिर है कि, इस नयी खुशखबरी से इस
खुशहाल जोड़ी की खुशियाँ कई गुना बढ़ गई है. मेरी तरफ से विराट और अनुष्का को ढेर सारी शुभकामनाएं ! बस एक ही बात की चिंता खाए जा रही है मुझे
अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद अनुष्का और विराट कोहली को कितनी यातनाएं झेलनी पड़ी थी, ये तो आपको याद ही होगा. बच्ची का चेहरा
image:instagram@anushkasharma
कोई देख न ले, कितनी रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी अनुष्का को, "भाई मेरी बच्ची की फोटो शेयर मत करो," पूरी दुनिया जैसे इस बच्चे के पैदा होने का इंतज़ार कर रही थी
image:instagram@virat.kohli
नज़र लगानेके लिए. बड़ी मुश्किल से अफ्रीका से झाड फूँक करने वाले को बुलाकर सारी नज़र उतारी गयी थी, कही वैसा ही इस आने वाले बच्चे के साथ भी न हो
मेरा तो दिल अभी से अनुष्का बहन के लिए बैठा जा रहा है. हाय री अनुष्का, बिचारी को फिर से बच्चे के सर की फोटो डालनी पड़ेगी सोशल मीडिया पे और
पूरी दुनिया की नज़र से बचा के रखना पड़ेगा अपने आने वाले ब्बच्चे को एक बार फिर से! कैसे करेगी बिचारी ये सब अकेले ! fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात
image:instagram@anushkasharma