बांग्लादेश के खिलाफ लगभग हार चुके दुसरे टेस्ट मैच को आश्विन और श्रेयस ने लड़ते हुए जीता भारत के लिए लेकिन विराट कोहली
Images:twitter/instagram
तो इस फटे ढोल की खूब सुलगती है. बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में सिर्फ 45 रन बनाने वाले इस टैटू वाले फटे ढोल ने दुसरे टेस्ट के एक इनिंग्स में
4 कैच छोड़े. और अगर हम ये टेस्ट मैच हार जाते तो इसकी सेहत पे कोई फर्क नहीं पड़ता, ये भी तय है. ये वापस घर आके मॉडलिंग में
ये बात विराट को पता ही नहीं. अगर इसने बांग्लादेश के खिलाफ थोड़े से रन बना दिए होते तो फिर सोचिये कि, इसका रिएक्शन स्लेजिंग पे क्या होता?