कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी जाने का ग़म कोहली भैया को अभी तक सता रहा है, अब क्या करें
imae:instagram@virat.kohli
(साला ये दुःख काहे खतम नहीं होता बे?)
अब कोहली लोगों को मीडिया के जरिए अपने बयानों से ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, कप्तानी छोड़ देने से उनकी वैल्यू कम नहीं होनी चाहिए
imae:instagram@virat.kohli
अभी हाल में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि, "कप्तान नहीं रह कर भी कोई खिलाड़ी टीम का लीडर बना रह सकता है"
imae:instagram@virat.kohli
अपनी इस बयान के हक में दलील देने के लिए विराट कोहली ने, महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया
imae:instagram@virat.kohli
कोहली कहते हैं कि, जब धोनी कप्तान नहीं रहे थे तब भी टीम में उनके इनपुट/ राय की जरूरत हुआ करती थी, और ऐसे हर मौकों पर धोनी से राय भी ली जाती थी
imae:instagram@virat.kohli
इशारा विराट कोहली का बिल्कुल साफ है कि कप्तान चाहे कोई भी हो, उनसे आगे भी राय ली जाय, और उनके अनुभव और वरिष्ठता को नज़रअन्दाज़ न किया जाए
imae:instagram@virat.kohli
कोहली भाई, बतौर कप्तान जब आपको ज़रूरत थी तो आपने माही भाई से मशविरा और राय ली थी, और अगर आने वाले नए कप्तान को
imae:instagram@virat.kohli
आपके मशविरे और राय की ज़रुरत होगी तो वो भी ज़रूर लेंगे भाई , यूँ दिल छोटा न करो...
imae:instagram@virat.kohli
तुम्हारे टैटूस की कसम, अच्छा नहीं लगता, सच्ची!