विराट कोहली बिना किसी शक के एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पे जाने जाते हैं. लेकिन हर खिलाडी की ज़िन्दगी में एक वक़्त आता है 

Images:twitter/instagram

जब उसे खेल से रिटायरमेंट लेनी पड़ती है या फिर उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है. लेकिन विराट कोहली को BCCI

ने कुछ ऐसा वरदान दिया हुआ है कि, लगातार तीन सालों तक घटिया खेलने के बावजूद कोहली लगातार टीम में बने रहें 

2020 में कोहली ने तीन टेस्ट मैच की 6 इनिंग्स में कुल 116 रन बनाए थे 19.33 की औसत से. 2021 में विराट ने ११ टेस्ट की १८ पारियों में  

536 बनाए और ये रन  28.21 की औसत से बने थे. और 20२२ में 6 टेस्ट की 11 पारियों में 265 रन बनाए 26.50 की औसत से. तीन साल तक 

ऐसी घटिया बल्लेबाजी करने के बावजूद न तो कोहली ने खुद क्रिकेट छोड़ा और न ही BCCI ने टीम से बाहर किया. अगर सिर्फ 

बड़े नाम और रिकार्ड्स को ध्यान में रखते हुए ही टीम चुनी जानी है तो सचिन ,गावस्कर और कपिल देव को भी ले लेते न! कोहली भाई अब 

वापस मत आना टीम में किसी दुसरे अच्छे बल्लेबाज का करियर खा जाने. अब तो बस आईपीएल खेलो, जब तक, वो लेते हैं तुम्हें