विराट कोहली ने एक ऐसे विज्ञापन में काम किया है जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते. और न ही आपने आज तक कोहली को  

Images:twitter/instagram

या फिर किसी बड़े क्रिकेट खिलाड़ी को इस तरह का विज्ञापन करते कभी देखा होगा. ये विज्ञापन कोहली ने उनके  

नाम पे चल रही कंपनी के के लिए  किया है. इस विज्ञापन में आप कोहली को खाली बदन में undergarments में देख सकते हैं.

कोहली भाई अब आप बॉलीवुड के हीरो तो हो नहीं कि, दुनिया आपको चड्ढी के विज्ञापन में देख के बात हजम कर जाए ! 

आप अपने बिज़नेस को खूब आगे बढ़ाओ भाई, लेकिन थोड़ी शर्म तो आँखों की भी रखो. अरे अनुष्का बहन का हो सोच लेते. क्या गुज़री होगी  

बिचारी पे ! हाय !!! ये पैसा सब कुछ खा जाता है, कमबख्त आपके आँखों की हया भी छीन ले गया आपसे. भाई, कितने जन्मों के लिए   

कमाने की प्लानिंग ही आपकी? यकीन मानो भाई, अगले जनम में आपको आपका पैसा नहीं मिलेगा. आप कैर्री फॉरवर्ड नहीं कर सकते हो इसे 

जितनी इज्ज़त ये पूरा देश देता है आपको, उसे संभाल के रखो न, please. कोहली की चड्ढी को शेयर ज़रूर करें!!!