कहते हैं खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता, और ये बात हर बार सच साबित हुई है
fulltoshayari.in
और कप्तान तो आते जाते रहते हैं, मगर वो जाते कैसे हैं और उनकी विदाई कैसे हुई ये दुनिया हमेशा याद रखती है
एक खिलाड़ी के तौर पे कोहली कोई शक नहीं बेहद उम्दा क्रिकेटर हैं, उनकी बल्लेबाजी हमेशा ही टॉप क्लास की रही है
मगर मैदान में गुस्सा और आक्रामक रूप दिखाने से अगर कोई अच्छा कप्तान बन सकता तो अपने माही कभी अच्छे कप्तान न बने होते
कोहली के सितारे गर्दिश में तो चल ही रहे थे रही सही कसार साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज की हार ने पूरी कर दी
कोहली के इस्तीफे ओर BCCI ने जैसा धन्यवाद का सन्देश दिया है, वो सिर्फ ये दिखता है कि, कितनी खुश है BCCI कोहली के इस कदम से
वैसे भी कोहली रोहित शर्मा के अंडर शायद ही खेलेंगे, कोई आश्चर्य नहीं अगर कोहली अब जल्दी ही क्रिकेट से ही संन्यास ले लें
BCCI उन्हें वैसे ही अब पसंद नहीं करती और आने वाले दिनों में ये समीकरण और गंदे ही होते दिखेंगे
fulltoshayari.in
आप महान सिर्फ अपने कर्मों से नहीं बनते, आपपका आचरण ही जिम्मेदार होता है आपको महान बनाने और बनाये रखने में