Yes Bank से आप 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. मेरे एक करीबी रिश्तेदार ने अभी-अभी 25 लाख का लोन लिया 

Yes Bank से और उनका काम इतना smoothly हुआ कि मैंने सोचा, आपको भी इस बैंक के लोन की जानकारी दे दूं. शायद आप 

जानना चाहें. यहाँ से  पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इनका कस्टमर होना पड़ेगा, मतलब आपका अकाउंट होना चाहिए इस बैंक में. 

इनका इंटरेस्ट रेट 10.99% से शुरू होता है और आपके प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पे निर्भर करता है कि, बैंक आपसे कितना ब्याज़ लेगा 

अगर आप खुद का काम करते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 22 साल होनी चाहिए, और आपको पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना 

पड़ेगा. नौकरी करने वालों की उम्र 21 साल और पिछले 3 महीने की Salary Slip देनी पड़ेगी. इसके अलावा पिच्छले 2 साल का ITR भी देना पड़ेगा. 

Yes Bank नौकरी करने वाला किराए के माकन में रहता है या अपने घर में, ये देखता है, और उनकी ये बात मुझे अच्छी नहीं ली. खैर हर बैंक 

के अपने निय्यम होते हैं. 750 के नीचे सिबिल स्कोर रहने पे ये लोन देने में आनाकानी तो करते हैं, मगर दे भी सकते हैं, इसका भी ख्याल रखें.