यस बैंक से 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लेने की eligibility जानिए मेरे साथ इस वेब स्टोरी में, एक मिनट से भी कम समाय में.
यस बैंक से 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक का एक नियमित ग्राहक होना पड़ेगा, और आपका
यस बैंक में कम से कम एक साल पुराना अकाउंट होने पर ही आपको ये लोन मिलेगा. उम्र सीमा की बात करें तो आपकी उम्र 21 से ६० साल के भीतर होनी चाहिए
आप सरकारी या प्राइवेट दोनों में से कोई भी नौकरी करते हों, वो परमानेंट होनी चाहिए और वर्तमान नौकरी में आपको कम से कम एक साल से
बने रहने का प्रमाण देना पड़ेगा. अगर आप टियर 2 के शहर में रहते हैं तो आपकी मासिक तनख्वाह 15 हज़ार रूपये और टियर 1 के शहर वालों के लिए
कम से कम 20 हज़ार रूपये होने चाहिए. अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो वर्तमान मकान में पिछले एक साल से रहने का प्रमाण देना पड़ेगा, साथ ही
आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना पड़ेगा. इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना सिबिल स्कोर ज़रूर जांच लें. इसके अलावा
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है, जानने के लिए लिंक को क्लिक करें और पूरी जानकारी लें सस्ते पर्सनल लोन देने वाले बैंक्स की.